देवास | जिला समन्वयक नीता पंत ने बताया कि तीव्र गति से परिवर्तनशील तकनीक तथा अनुसंधान विकास के कारण आज नव उद्यमियों के लिए बाजार में व्यापक संभावना है। विगत वर्षों में नवीन सोच नवीन तकनीक व नए आयाम लिये उत्पाद अनेक उद्यमी बाजार में आए है और उपभोक्ताओं में अपनी पैठ बना रहै हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित व उद्यमिता विकास के क्षेत्र में विगत 3 दशकों से कार्यरत अग्रणी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा देवास में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिवसीय यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु निर्धारित पात्रता 18 से 45 वर्ष आयु सीमा तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं हैं। इस हेतु 16 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गये है।
उन्होंने बताया कि पूर्णतया नि:शुल्क इस कार्यक्रम में स्वयं का उद्योग अथवा व्यवसाय स्थापित करने व सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा। इकाई स्थापना प्रक्रिया, आवश्यक कानूनी औैपचारिकताएं, उपयुक्त इकाई चयन, मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण, ऋण प्रकरण निर्माण, इकाई प्रबंधन, मार्केटिंग, नवउद्यमियों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही उपलब्धि अभिप्रेरणा विकास, व्यक्तित्व विकास के लिये विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे सफलतापूर्वक इकई का संचालन कर सकें। प्रशिक्षण हेतु कुल 25 से 30 सीट उपलब्ध हैं तथा प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण 18 मार्च से प्रारम्भ होगा।
उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु आवेदन 18 मार्च तक आमंत्रित