ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आ जाने से प्रदेश में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी। पार्टी संगठन स्तर पर नये आयाम तय करेगी और युवाओं में उत्साह बढ़ेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह ने सिंधिया के भाजपा की सदस्यता लेने पर प्रसन्नता जाहिर कर उनका स्वागत करते हुए यह बात कही।
कुशवाह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय राजनीति में चमकते हुए सितारेे हैं। ऊर्जावान और सकारात्मक सोच के साथ ही जनसेवा को अपना कर्म मानने वाले सिंधिया की विचारधारा पार्टी हित में मजबूती प्रदान करने वाली साबित होगी।
सिंधिया परिवार सदैव से ही हिंदूवादी विचारधारा का प्रतीक रहा है। उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ से जुड़ी रहीं और भाजपा की आधार स्तंभ मानी जाती हैं। उन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा और खड़ा किया। उनकी विचारधारा भी सदैव कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ ही रही। यही कारण रहा कि 1967 में उन्होंने प्रदेश से कांग्रेस
सिंधिया के पार्टी में आने से मजबूत होगी भाजपा- जय सिंह कुशवाह