राग अमीर समारोह स्थगित


 भोपाल : राज्य  शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से  बचाव के लिए  15 से 17 मार्च 2020 तक इन्दौर में होने वाले राग अमीर समारोह  को स्थगित कर दिया गया है। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत कला अकादमी, संस्कृति विभाग के इस समारोह के साथ ही मध्यप्रदेश राज्य रुपंकर कला प्रदर्शनी को भी  स्थगित किया गया है। समारोह और प्रदर्शनी की आगामी तिथि तय होते ही सूचित किया जाएगा।