महिला स्वास्थ्य माह के तहत किया जा रहा है स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण


नीमच | अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मार्च माह को स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जा रहा है। समस्त शासकीय विभाग में कार्यरत महिला अधिकारियो ,कर्मचारियों तथा महिलाओ की जाँच की जायेगी। 11 मार्च से 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार,गुरूवार एवं शनिवार को जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओ, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल पर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सर्वाइकल केंसर,ब्रेस्ट केंसर,ओरल केंसर की पहचान एवं उपचार के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है।  मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने सभी विभाग प्रमुखों से अपील की है, कि अपने अधीनस्थ महिला अधिकारी, कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय नीमच एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में स्‍वास्‍थ जांच के लिए प्रेरित करे।