मदिरा दुकानों का निष्‍पादन ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से होगा


नीमच | राज्‍य शासन के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशित की गई है, कि  नीमच जिले में वर्ष 020-21 के लिए अर्थात एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि 46 देशी मदिरा एवं 8 विदेशी मदिरा दुकाने जो जिला समूह में संचालित है। जिनका वर्ष 2020-21 का आरक्षित मूल्‍य रूपये 92,94,83,835/- है। ई-टेण्‍डर (क्‍लोज बिड एवं ऑक्‍शन) के माध्‍यम जिला समूह के निष्‍पादन की तिथियां एवं कार्यक्रम घोषित किया गया है।
      ई-टेण्‍डर (क्‍लोज बिड) हेतु ऑनलाईन टेण्‍डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्‍डर ऑफर टेण्‍डर ऑफर 14 मार्चको प्रात:10 बजे से 19 मार्च 2020 अपरान्‍ह एक बजे तक सबमिट किए जा सकेगें। ई-टेण्‍डर (क्‍लोज बिड) हेतु ऑनलाईन टेण्‍डर प्रपत्र 19 मार्च अपरान्‍ह 2 बजे से खोले जायेगें।
       ई-टेण्‍डर (ऑक्‍शन) प्रारम्‍भ एवं बंद होने की तिथि एवं समय 20 मार्च को प्रात: 10 से अपरान्‍ह 2 बजे तक (तत्‍पश्‍चात 15 मिनिटके अंतर में बोली दिए जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिए समयावधि में वृद्धि पर रहेगा। जिला समिति द्वारा टेण्‍डर (क्‍लेबिड एवं ऑक्‍शन) के माध्‍यम से निराकरण किए जाने की तिथि एवं समय ऑक्‍शन पूर्ण होने पर रहेगा। विस्‍तृत जानकारी जिला आबाकारी कार्यालय नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।