नीमच | संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रेदश के निर्देशानुसार 16 से 21 मार्च 2020 तक खसरा सप्ताह मनाया जा रहा है। खसरा रोग अभी भी देवी प्रकोप के रूप से समाज में माना जाता है, जबकि व्हैक्सीन रोधक 11 बिमारियों में सर्वाधिक जानलेवा, घातक एवं तेजी से फैलने वाला यह वायरस की बिमारी है। खसरा वायरस से बचाव एवं एमआर बैकलॉग समाप्त करने हेतु 16 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय नीमच में समस्त मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सा विशेषज्ञों की एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मनासा कार्यालय में दोपहर 12 बजे सेक्टर सुपरवाईजर की संगोष्टी का आयोजन किया जावेगा।
खसरा वायरस रोकथाम के लिए संगोष्टी 16 मार्च को
• Karim Khan