ग्वालियर। एटीएम की केवायसी खत्म होने का झांसा देकर एक ठग ने व्यापारी के खाते से 49 हजार 990 रूपये पार कर दिये। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार की है। ठगी का शिकार व्यापारी अपनी शिकायत लेकर एसपी नवनीत भसीन के पास पहुंचा । मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी से जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी, क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि लोहिया बाजार निवासी योगेश गुप्ता व्यापारी है और उसका तिरपाल का थोक काम है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर काल आया । काल करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुुये बताया कि उनके एटीएम की केेवायसी खत्म हो गई है। साथ ही बताया कि जल्द ही उनका एटीएम खाता ब्लाक हो जायेगा। इसका पता चलते ही वह घबरा गया और परेशानी से बचने के लिये उपाय पूछा तो काल करने वाले एक एनी डेस्क नामक लिंक भेजी और उसे डाउनलोड करने को कहा। उसकी बातों में आकर उन्होंने लिंक डाउनलोड की और उसके बाद काल करने वाले ने उनसे यूपीआई नबंर भी ले लिया और इसके बाद उनके खाते से 49 हजार 990 रूपये निकाल लिये।
केवायसी खत्म होने का झांसा देकर खाते से उड़ाये 50 हजार
• Karim Khan