ग्वालियर | राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को उनके पास पहुँचकर पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन-सुनवाई के दौरान 85 लोगों ने अपने आवेदन दिए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आमजन के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए रंगयाना मोहल्ला ग्वालियर निवासी रामस्वरूप लोखरे ने बताया कि उसके पुत्र दिलीप लोखरे जो केन्द्रीय विद्यालय ग्वालियर क्रमांक-1 के कक्षा – 7 का छात्र है। खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के उपरांत प्रमाण-पत्र प्रदान नहीं किया। उन्होंने इस दिशा में संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के पास पहुँचकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीशिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य ने भी समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने जन-सुनवाई में लोगों के पास पहुँचकर सुनी समस्यायें