कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने नीमच में पदभार सम्‍भाला


नीमच | नवागत कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने गुरूवार 12 मार्च 2020 को कलेक्‍टोरेट नीमच में पदभार ग्रहण कर लिया है। नीमच कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार को शासन द्वारा सागर कमिश्‍नर के पद पर पदस्‍थ किया गया है।
      नवागत कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे भारतीय प्रशासनिक सेवा 2007 बेच के आई.ए.एस. अधिकारी है। वे भोपाल में कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्‍वय संगठन तथा उपसचिव म.प्र.शासन योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग एवं सहायक सलाहकार राज्‍य योजना आयोग (अतिरिक्‍त प्रभार) के पद से नीमच कलेक्‍टर पदस्‍थ किए गए है।