देवास | एसडीएम अरविन्द चौहान ने गुरुवार को जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ माताजी की टेकरी का निरीक्षण किया तथा आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व पर माताजी के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। टेकरी पर साफ-सफाई तथा पेयजल से संबंधित समुचित व्यवस्थाए कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए टेकरी पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टेकरी पर लाइट की व्यवस्था को भी दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। नवरात्रि पर्व के दौरान गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने तथा एक एम्बुलेंस तैनात करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीएम चौहान ने श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाए देखी। टेकरी पर चौबीसों घंटे साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। शौचालयों को नियमित अंतराल पर साफ करवाया जाए। टेकरी क्षेत्र में पॉलीथीन एवं प्लास्टिक के बैगों को प्रतिबंधित रखा जाए। टेकरी स्थित कुंडों की साफ-सफाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दर्शनार्थियों के लिए अस्थायी प्रसाधन व्यवस्था की जाएं। टेकरी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था हो। विद्युत व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की 24 घंटे तैनाती की जाये।
एसडीएम चौहान ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शनार्थियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएं। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाए तथा नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जाए। बड़ी माताजी मंदिर एवं रपट मार्ग शंखद्वार से जैन मंदिर तक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग की जाए एवं झिग-झेग बनाया जाए।
एसडीएम चौहान ने किया टेकरी का निरीक्षण
• Karim Khan