एकाएक सक्रिय हुई भाजपाई लाॅबी


मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के पीछे लगी भाजपाई लाॅबी एकाएक सक्रिय हुई हैं। हालांकि इनकी तैयारी काॅफी समय से थी, लेकिन कांग्रेसी समझ ही नहीं पाये, वह तो केवल स्तुति गान में ही लगे। जबकि राज्य भर के भाजपा नेत स्पष्ट कहते दिखाई पड़ रहे थे कि आलाकमान का इशारा हो जाये तो हम....।
इससे तो यहीं माना जायेगा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का गुप्तचर विभाग सही हाथों में नहीं है और न ही उनके पास तेजतर्रार कोई सूचना तंत्र है जिस कारण बाहर सबकुछ होता रहा और उन्हें भनक तक बाद में लगी।