शहडोल | जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुटकर ठेकेदारों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए अर्थात् 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए शहडेाल जिले में संचालित समस्त 15 देशी एवं 14 विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के 01 एकल समूह- SDL-F-1 जिला शहडोल का निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 707928055 के विरूद्व शासन द्वारा निर्धारित शर्तो, प्रक्रिया एवं मापदण्डो के अनुसार ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जायेगा। उन्होने जानकारी दी है कि ई टेण्डर प्रपत्र का मूल्य 30,000 निर्धारित है तथा उक्त एकल समूह हेतु धरोहर राशि निर्धारित मूल्य रूपये 707928055 का 5 प्रतिशत 35396403 रूपये है। जिसमें ई टेण्डर प्रपत्र के साथ जमा की जाने वाली निर्धारित राशि 8079281 रूपये होगी तथा शेष राशि 27317122 रूपये निष्पादन की तिथि से 03 दिवस के अंदर जमा कराया जाना अनिवार्य होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि ई टेण्डर के माध्यम से मदिरा दुकानों के एकल समूह के निष्पादन की ई- टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि 14 मार्च से 21 मार्च 2020 तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक, ई टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि 21 मार्च 2020 को अपरान्ह 2 बजे से, ई टेण्डर (ऑक्षन) प्रारंभ करने एवं बंद करने की तिथि 22 मार्च 2020 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक (तत्पश्चात 15 मिनट के अंतराल में बोली दिये जाने का आगामी 15 मिनट के लिए समयावधि में वृद्वि), जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्षन) के माध्यम से निराकरण के लिए ऑक्षन पूर्ण होने पर तिथि एवं समय निर्धारित की गई है। उन्होने जानकारी दी है कि ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्षन) द्वारा निष्पादित किये जाने वाले उक्त 01 मदिरा एकल समूह में ,सम्मिलित मदिरा दुकानो की सूची, उनका स्थान, आरक्षित मूल्य ई टेण्डर प्रपत्र क्रय करने, भरने एवं जमा करने की आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय शहडोल में या एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in से भी प्राप्त किया जा सकता है तथा इस पोर्टल में अपना यूजर आई डी क्रिएट करना होगा तभी ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्षन) में भाग ले सकते है।
ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की अंतिम तिथि 21 मार्च