दिल्ली-6 लोगों में मिला वायरल का अधिक स्तर
दिल्ली-6 लोगों में मिला वायरल का अधिक स्तर


 


दिल्ली।दिल्ली में कोरोना वायरस मरीज़ के संपर्क में आने के बाद 6 लोगों में मिला वायरल का अधिक स्तर मिला है इधर कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आने के बाद भारत ने  4 देशों के सभी वीज़ा रदद् कर दिए।


सरकार ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आने के बाद आगरा में सैंपल परीक्षण के दौरान 6 लोगों में वायरल का अधिक स्तर (हाई वायरल लोड) मिला है। इन मरीज़ों को आइसोलेशन में रख दिया गया है और उनके सैंपल जांच के लिए नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) भेज दिए गए हैं।


कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आने के बाद भारत ने रद्द किए 4 देशों के सभी वीज़ा


कोरोना वायरस के 2 और पॉज़िटिव केस मिलने के बाद भारत ने इटली, जापान, ईरान और दक्षिण कोरिया के सभी प्रकार के वीज़ा (रेगुलर और ई-वीज़ा) रद्द कर दिए हैं जबकि चीन के लिए यह नियम पहले से लागू है। सरकार ने बताया, "जिन्हें भारत आने की बहुत अधिक ज़रूरत है, वे भारतीय दूतावास/कॉन्सुलेट से फ्रेश वीज़ा ले सकते हैं।"