रेल मंत्रालय जल्द ही इंदौर ग्वालियर के बीच डे-इंटरसिटी की शुरूआत कर सकता हैं। उत्तर मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की यह संयुक्त ट्रेन के लिए कभी भी घोषणा हो सकती है। इस ट्रेन की शुरूआत से ग्वालियर-इंदौर के बीच यात्रियों को यात्रा का दिन में विकल्प उपलब्ध होगा।
हालांकि इस बात की भी संभावना है कि इस ट्रेन को इटावा से इंदौर तक शुरू किया जाये। रेलवे ने अपनी ओर से तैयारी लगभग कर ली है। बस गोयल साहब के इशारे की देर हैं।
डे-इंटरसिटी की घोषणा कभी भी