BS-IV वाहनों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च


शाजापुर | उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 01 अप्रैल 2020 से BS-IV वाहनों का पंजीकरण समाप्त किया जा रहा है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा BS-IV वाहनों के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 निर्धारित की गई हैं। पंजीकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित जिले के क्षेत्रीय/अतिरिक्त/जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं। निर्धारित तिथि के बाद BS-IV वाहनों का पंजीकरण नहीं होगा।