ग्वालियर । युवाओं को जीवन में सफल होने के लिये सही दिशा में प्रयत्न करना चाहिए। समाज में महिला शिक्षा एवं महिला सुरक्षा को बढावा देने और भ्रूण हत्या को रोकने जैसे अभियानों को बढावा देने में युवाओं की मुख्य भूमिका है। साथ ही महिला शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसके अलावा बेटियों को समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु अधिकतम प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
यह विचार थे इंदिरा गांधी सम्मान के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उपासना शर्मा के, वे आईटीएम ग्रुप आॅफ इंस्टूयूशन्स के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान स्टूडेंट्स से चर्चा कर रही थीं। आपने अपने द्वारा किए कार्यो की जानकारी देकर महिला जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी। यह शिविर हाल में विवेकानंद नीडम में आयोजित किया गया। इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के साथ बौद्धिक सत्र भी रखे गए। जिसमें समाजसेवी, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य बुद्धिजीवियों ने कई विषयों पर विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवाजी विश्विद्यालय परिक्षेत्र के संयोजक डॉ रविकांत अदालतवाले ने सभी शिविरार्थियों से कहा कि संसार मे सबसे कीमती कुछ है तो वह मानव जीवन। उन्होंने बताया कि कैसे आप राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने जीवन को इस उच्च स्तरीय आयाम तक ले जा सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में समाज सेवा की भावना का विकास होता है।
बेटियों को समाज में दिलवाएं समान अधिकार-उपासना शर्मा
• Karim Khan