नीमच | संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि.तारापुर, जावद, जिला नीमच(म.प्र.) में कपडा छपाई अंतर्गत औजार उपकरण क्रय कर स्थापित किये जाने है। इच्छुक संस्थान औजार उपकरण क्रय स्थापित से संबंधित विवरण संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. तारापुर तहसील जावद, जिला नीमच (म.प्र.) में आकर 17 मार्च 2020 तक सम्पर्क कर सकते है।
औजार क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित