अनावश्यक अटेण्डर जिला चिकित्सालय न पहुंचे- सिविल सर्जन


मुरैना | कोरोना वायरस के बचाव के लिये जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने मरीजों के लिये अलग से आइसोलेट वार्ड तैयार किया है। यह आइसोलेट वार्ड जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर (आई वार्ड) में स्थापित रहेगा। जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ बढते अटेण्डरों से सिविल सर्जन डॉक्टर ए के गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक जिला चिकित्सालय पहुंचकर भीड़ न बढ़ायें चिकित्सकों को अपना काम करने दें।
सर्दी-जुकाम पीड़ित महिलाओं एवं पुरूषों के लिये अलग काउंटर
    जिला अस्पताल की ओपीडी में रोज 1200 से अधिक मरीज दिखाने के लिये आते है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, बुखार पीड़ितों के पर्चा बनवाने के लिये अलग से दो काउंटर बनाये गये है, जहां सिर्फ इन्हीं रोगों से पीड़ित मरीजों के पर्चे बनेंगे। वहीं रूम नम्बर-1,2,3,4 एवं 6 में सर्दी-जुकाम, बुखार पीड़ित मरीजों को ही देखा जायेगा। इन रूमों में एक एमडी मडिसिन, एक ईएनटी व एक पीडियाट्रिक डॉक्टर एक साथ बैठेंगे।
 जिला अस्पताल में 1200 की ओपीडी, 500 से अधिक भर्ती सहित उनके दो-दो तीन अटेंडेंट सहित कुल 2 से 3 हजार लोंगो की भीड़ सुबह से शाम तक रहती है। सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल विकलांग प्रमाण-पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पर 31 मार्च तक रोक लगाई गई है, ताकि अस्पताल में अनावश्यक भीड़ का दबाव कम हो।