अब नेताओं की किस्मत चेतेगी


मध्यप्रदेश में पिछले 15 वर्षों के बाद लगभग सवा साल पहले आई कांग्रेस सरकार के नेताओं की किस्मत अब एक बार फिर चेतने वाली है। राज्य में कांग्रेस सरकार के थोडा अस्थिर होते ही अब जो फार्मूला वरिष्ठ नेताओं ने तैयार किया है उसमें मंत्रियों के विभागों को कम कर मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या बढाना और पिछले सवा साल से इंतजार कर रहे निगम मंडलों पर नेताओं को काबिज करना है। इसे देख लगता है कि निगम मंडलों में एक बार फिर से नेताओं की किस्मत का ताला खुलने वाला है वहीं सरकार को बचने का इंतजार करे बिना ही छुटभय्ये नेता अब राजधानी की दौड लगा गये हैं। 
मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से चल रहे राजनैतिक घटना क्रम के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार को बचाने के लिए जहां कवायद तेज की है। वहीं एक फार्मूला भी तय किया है जिसमें राज्य में खाली पडे निगम मंडलों पर जल्द ही नियुक्तियां दी जायेंगी इससे पार्टी में असंतोष को जहां कम किया जा सकेगा वहीं कई नेताओं के पठठे भी निगम मंडलों पर काबिज होकर अपने आका का और अपना रूतवा कार्यकर्ताओं लोगों को दिखायेंगे।